KKR IPL 2024
इस मैच में जीत के साथ कोलकाता ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

लखनऊ: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में जीत के साथ कोलकाता ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बता दें कि इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि कोलकाता के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम 113 रनों पर ऑल ऑउट हो गई थी.

यह भी पढ़ें‘वो वसीम अकरम और वकार यूनुस की तरह हैं’, भारतीय टीम से बाहर चल रहे गेंदबाज को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

हैदराबाद की खतरनाक बल्लेबाजी इस मैच में ढेर हो गई और वो बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और यही कारण रहा कि एसआरएच को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कोलकाता के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 2 विकेट हासिल किए. तो वहीं 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने इसे 10.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इसी के साथ उन्होंने तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की. चेज करते हुए इस मैच में स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 26 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

इस मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और उनके लिए कप्तान पैट कमिंस सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली. उनके अलावा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर स्टार बल्लेबाज एडन मार्क्रम ने 20 रनों की पारी खेली. एसआरएच की टीम के बल्लेबाजों ने इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया. तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की और स्टार्क ने 3 ओवर में 14 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने भी अच्छी बॉलिंग की और 2.3 ओवर में 19 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

युवा स्टार पेसर हर्षित राणा ने भी शानदार खेल दिखाया और 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया. केकेआर के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा रहा कि कमिंस की कप्तानी वाली टीम 113 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता का पहला विकेट 11 रनों पर गिर गया था लेकिन इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश के बीच 45 गेंदों पर 91 रनों की साझेदारी हुई. अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए, जबकि गुरबाज ने भी 39 रनों की अहम पारी खेली.

यह भी पढ़ेंबुमराह या मलिंगा नहीं! नवजोत सिंह सिद्धू ने इस खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे खतरनाक गेंदबाज