Mitchell Starc Andre Russell ipl 2024 final
स मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनकी बल्लेबाजी फाइनल मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनकी बल्लेबाजी फाइनल मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. इस मैच में 24.75 करोड़ रुपए में टीम में शमिल किए गए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया. यही कारण रहा कि एसआरज को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें‘वो वसीम अकरम और वकार यूनुस की तरह हैं’, भारतीय टीम से बाहर चल रहे गेंदबाज को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया और उनकी पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल फाइनल का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज हो गया है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 125 रन बनाए थे. इस मैच में स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 2 रनों के निजी स्कोर पर ऑउट कर दिया.

कोलकाता के लिए दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने भी शानदार गेंदबाजी की और 2.3 ओवर में 19 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा हर्षित राणा ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहे, जिन्होंने 19 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली. इस मैच में कमिंस की कप्तानी वाली टीम के बल्लेबाज दबाव नहीं झेल सके और उनके लगातार विकेट गिरते रहे. ऑरेंज आर्मी की आधी टीम इस मैच में 62 रनों पर पवेलियन वापस लौट चुकी थी.

पहले क्वालीफायर के बाद इस मैच में भी ट्रैविस हेड का बल्ला एक बार फिर से नहीं चला और उन्हें केकेआर के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने शून्य पर ऑउट कर दिया. सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा के नाम भी एक-एक विकेट रहा. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फाइनल मुकाबला किस तरह से चलना वाला है. फिलहाल कोलकाता को जीत के लिए 20 ओवरों में 114 रनों की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ेंबुमराह या मलिंगा नहीं! नवजोत सिंह सिद्धू ने इस खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे खतरनाक गेंदबाज