Navjot Singh Sidhu
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने सामने थीं.

लखनऊ: भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने बिना नाम लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका पर निशाना साधा है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने सामने थीं. इस मैच में हैदराबाद को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और मुकाबले में जीत के बाद सिद्धू कोलकाता के मालिक शाहरुख खान की तारीफ करते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें‘वो वसीम अकरम और वकार यूनुस की तरह हैं’, भारतीय टीम से बाहर चल रहे गेंदबाज को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

दरअसल, फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और वो 113 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने इसे 10.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल की तीसरी ट्रॉफी भी जीत ली है. केकेआर के तीसरी बार चैंपियन बनने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सिद्धू शाहरुख खान की काफी तारीफ करते हुए नजर आए. उनका कहना है कि खान टीम के मामलों में अधिक दखल नहीं देते हैं और वो एक बेहतरीन ओनर हैं. यही कारण है कि खिलाड़ियों पर अधिक दबाव नहीं होता है.

उन्होंने कहा, “मैंने कई लोगों को देखा है कि टीम के हारने पर ड्रेसिंग रूम में जाते हैं या फिर डगआउट में जाते हैं और वहां पर अपनी नाराजगी जताते हैं. शाहरुख खान ऐसे इंसान नहीं हैं और उन्होंने हमेशा ही अपनी टीम को सपोर्ट किया है. कुछ लोग हैं जो खिलाड़ियों के साथ बहस करते हैं और उनके आत्मसम्मान को ठोस पहुंचाते हैं.”

बता दें कि लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने एलएसजी और हैदराबाद के बीच खेले गए एक मैच के दौरान कप्तान केएल राहुल के साथ मैदान पर ही बात करते हुए नजर आए थे. इस दौरान वो राहुल के साथ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. दरअसल, इस मैच में लखनऊ को एसआरएच के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और ऑरेंज आर्मी ने 160 रनों से अधिक के स्कोर को 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए चेज कर दिया था. ऐसे में सिद्धू ने उनका बिना नाम लिए गोयनका के ऊपर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ेंबुमराह या मलिंगा नहीं! नवजोत सिंह सिद्धू ने इस खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे खतरनाक गेंदबाज