indian team wc 2024
टीम इंडिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं.

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ट्रॉफी के लिए आखिरी लड़ाई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगी. इस फाइनल मैच के 6 दिनों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी, जिसकी मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज मिलकर करेंगे.

यह भी पढ़ें – भारतीय टीम को लगा झटका, ICC टी20 विश्व कप 2024 में अहम मैच नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली

ऐसे में टीम इंडिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर पोस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन 4 तस्वीरों में कप्तान रोहित शर्मा, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हेड कोच राहुल द्रविड़, पारस म्हाम्ब्रे और अन्य सपोर्ट स्टाफ नजर आ रहे हैं.

बीसीसीआई ने इस पोस्ट के जरिए फैन्स से अपील की, “आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ, हम वापस आ गए हैं. आइए टीम इंडिया के लिए अपनी ताकत दिखाएं.”

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी शनिवार शाम मुंबई से रवाना हो गए. लीग राउंड मैच से पहले भारतीय टीम एक वॉर्मअप मैच खेलेगी. भारत के खिलाफ इस अभ्यास मैच में बांग्लादेश की चुनौती होगी. इसके बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले 3 मैच न्यूयॉर्क में खेलेगी और बाकी एक मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा.

नीली जर्सी वाली टीम ग्रुप ए में है. इस ग्रुप में रोहित एंड कंपनी के साथ-साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और आयरलैंड शामिल हैं. भाग लेने वाली कुल 20 टीमों को 5-5 के 4 समूहों में बांटा गया है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.