ind vs eng test series crictoday
ENG v IND: रद्द हुए मैनचेस्टर टेस्ट पर आया बड़ा फैसला, ECB ने दी प्रतिक्रिया.

भारत में कोरना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था. बता दें कि आईपीएल-14 में 29 मुकाबले खेले जा चुके थे, जबकि अभी 31 मैच और होने बाकी हैं. हाल ही में खबर सामने आई थी कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव को लेकर आग्रह किया है, जिसको लेकर अब ईसीबी ने सफाई दी है.

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई 4 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को एक सप्ताह पहले खिसकाना चाहता है, जिससे कि आईपीएल-14 के बाकी बचे 31 मैच खेले जा सकें. अब ईसीबी ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक बदलाव के लिए आधिकारिक आग्रह नहीं किया है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, “हम बीसीसीआई से विभिन्न मसलों पर नियमित तौर पर बातचीत करते रहते हैं. विशेषकर, जबकि हम कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन मैच की तिथियों में बदलाव का कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं किया गया है और हम पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ही पांच मैचों की श्रृंखला का आयोजन करेंगे.”

गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां विराट सेना न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल खेलेगी. इसके बाद मेहमानों को इंग्लिश टीम के विरुद्ध पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.

Leave a comment