गुरूवार को दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से पराजित किया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में एसआरएच ने 11 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

राजस्थान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे को मैंन ऑफ द मैच चुना गया है. उन्होंने 47 गेंद में 83* रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल थे. अब हम मनीष पांडे द्वारा आईपीएल में खेली गईं टॉप-3 पारियों पर नज़र डालेंगे – 

1. 114* बनाम डेक्कन चार्जर्स – मनीष पांडे ने आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. पांडे ने हैदराबाद के विरुद्ध 73 गेंदों पर 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. आरसीबी ने इस मैच को 12 रन से जीता था. यह मैच दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला गया था. पांडे ने इस दौरान सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी. 

2. 94 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल के सातवें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध 94 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. पांडे ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 6 छक्के और 7 चौके शामिल थे. वे अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए थे, लेकिन अपनी टीम की जीत में उन्होंने अहम योगदान दिया था. केकेआर ने इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया था. 

3. 83* बनाम राजस्थान रॉयल्स – मनीष पांडे ने आईपीएल के 13वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी इस सीजन की सबसे धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 47 गेंदों में 83 रन नाबाद बनाए, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके जड़े. पांडे की यह पारी उनके आईपीएल करियर की तीसरी सबसे बेहतरीन पारी रही. दाएं हाथ के बल्लेबाज के इस अर्धशतक की मदद से हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकेट से पराजित किया. 

मनीष पांडे का आईपीएल करियर 

पांडे ने अभी तक 140 आईपीएल मुकाबलों में 29.60 के औसत से 3138 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं. मनीष 30 बार नाबाद वापस पवेलिय लौटे हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 122 का है. उन्होंने 275 चौके और 90 छक्के भी जड़े हैं. 

Leave a comment