भारत के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडे ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में टीम की चयन नीति पर सवाल उठाए हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट में कुलदीप को अंतिम ग्यारह में मौका नहीं दिया गया था। इस टेस्ट में भारत की तरफ से तीन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, मेहमान टीम ने भारतीय टीम को 227 रनों से मात देकर चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडे ने अपनी बात रखी है। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा, ”वह लगातार उनके साथ दौरों पर जा रहा है, फिर भी वह उसे मौका नहीं दे रहे हैं। इस मामले में ‘घर की मुर्गी दाल बराबर’ वाली कहावत बिलकुल सही बैठती है।”

उन्होंने कहा, ”अगर वह एक मैच में भी थोड़ा कमज़ोर हो जाता है, तो वह उसे दरकिनार कर देते हैं। दूसरी तरफ, बाकी खिलाड़ियों को इतने सारे मौके दिए जाते हैं। आप उस खिलाड़ी को शामिल करते हैं, जो टीम में नहीं है, जिसने तैयारी नहीं की है। कहां है कप्तान और कोच की महानता? नियमित रूप से टीम के साथ अभ्यास करने वाले खिलाड़ी को मौका नहीं मिल रहा है।”

गौरतलब है कि कुलदीप यादव ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्होंने अभी तक 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 24 विकेट चटकाए हैं। भारतीय स्पिनर ने आखिरी बार जनवरी 2019 में एससीजी में टेस्ट मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए थे।

Leave a comment