Ruturaj Gaikwad batting ipl 2024
आज के मैच में भी रुतुराज टॉस हार गए और पीबीकेएस के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

दिल्ली: धाकड़ सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान बनने के बाद से लगातार टॉस हार रहे हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आज के मैच में भी रुतुराज टॉस हार गए और पीबीकेएस के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

टॉस हारने के बाद गायकवाड़ ने कहा, “हम अपनी प्रक्रिया के मुताबिक खेलने जा रहे हैं. छोटी-छोटी चीजें सही करने की कोशिश कर रहा हूं. हम विपक्षी टीम के ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचते. हम अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं. इस सीज़न में हमें चोटों का बहुत सामना करना पड़ा.”

उन्होंने आगे कहा, “हमें अपनी टीम में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण बदलाव करने पड़े. टॉस हारने के बारे में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मैंने 10 टॉस गंवाए हैं, लेकिन 5 मैच जीते हैं. यह एक सकारात्मक बात है. हमने टीम में एक बदलाव किया है. सैंटनर ने टीम में फ़िज़ की जगह ली है.”

अगर पॉइंट्स टेबल में पीली जर्सी वाली टीम की स्थिति की बात करें तो उन्होंने अभी तक अपने 10 मुकाबलों में से 5 जीते हैं और 5 हारें हैं. वे फिलहाल 10 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर हैं. सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की दौड़ में बनी हुई है.

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे.

इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी.

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन(कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विद्वत कवेरप्पा, ऋषि धवन.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: कब सुधरेंगे हार्दिक? पहले शमी, फिर रोहित और अब बुमराह को भी दिखाया अपना एटिट्यूड