टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 227 रन से हार झेलनी पड़ी. चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेले गए इस मैच में कप्तान जो रूट ने शानदार दोहरा शतक जड़ अपनी टीम की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाई. रूट 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने छक्के के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया और इस कारनामे को भी अंजाम देने वाले रूट, इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

रूट ने मैच के बाद बताया कि इंग्लैंड को चेन्नई टेस्ट में कहा फायदा मिला और उनकी टीम के जीतने के पीछे क्या वजह रही. अंग्रेजी टीम के कप्तान रूट ने कहा कि मैच में टॉस जीतना और सभी 20 विकेट झटकना उनकी टीम के लिए काफी अच्छा रहा.

उन्होंने कहा, "बल्लेबाजों ने भी पहले और दूसरे दिन विकेट का भरपूर लाभ लिया और बड़ा स्कोर बनाकर भारत पर दबाव डाला. टॉस जीतना और ऐसी परिस्थिति में सभी 20 विकेट चटकाना टीम के लिए काफी अच्छा रहा. हमें लगा था कि यहां विकेट अच्छा होगा और पहली साझेदारी ने हमें काफी फायदा पहुंचाया. टीम में विभिन्न खिलाडि़यों ने अपना योगदान दिया और जीत के लिए सबसे ज्यादा यही जरूरी है."

Leave a comment