ind v eng prasidh krishna ipl 2021 kkr crictoday

भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड को तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 7 रन से पराजित कर सीरीज को 2-1 से अपने कब्ज़े में ले लिया. इससे पहले विराट सेना ने अंग्रेजों को टेस्ट सीरीज में 3-1 से और टी20 सीरीज में 3-2 से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने बड़ा बयान दिया है.

चैपल का मानना है कि अगर भारतीय टीम इसी तरह से खेलती रही तो वो दिन दूर नहीं, जब ये टीम विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बना लेगी. उन्होंने कहा कि भारत का विदेशों और घरेलू धरती पर सीरीज जीतना वाकई में शानदार है.

चैपल ने कहा, “ऐसे युग में, जब टीमों को विदेशी दौरों में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. भारत में इस सिलसिले को बदलने के लिए प्रतिभाओं की गहराई मौजूद है. अब कोई भी प्रतिद्वंद्वी टीम यह नहीं कह सकती कि जब भी भारत उनकी सरजमीं का दौरा करे तो बस लंबे रन-अप वाले तेज गेंदबाज चुन लो और सीरीज अपनी होगी.”

उन्होंने आगे कहा, “इतनी अपार प्रतिभा तो उसी तरह है, जैसी वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के दौरान हुआ करती थी, जब उनके पास अच्छे खिलाड़ियों की भरमार थी और उसमें से कई तो पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए इंतजार करते रहते थे.”

Leave a comment