Mohammad Rizwan
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक उन्हें कप्तानी का पद नहीं दिया जाता तब तक वे कभी भी राष्ट्रीय टीम के कप्तान बनने की इच्छा व्यक्त नहीं करेंगे। हाल ही में मुल्तान सुल्तांस ने मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में पीएसएल का अपना पहला खिताब जीता था। इसके बाद से ही चर्चा होनी शुरू हो गई कि रिजवान भविष्य में पाकिस्तानी टीम के सफल कप्तान बन सकते हैं।

29 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ‘द न्यूज’ से बातचीत करते हुए कहा, “मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं कप्तानी के लिए अपनी इच्छा कभी नहीं व्यक्त करूंगा। हालांकि, जब भी मुझे कप्तानी दी जाएगी तो मैं इसे स्वीकार करूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास देने की कोशिश करूंगा।”

यह भी पढ़ें | अगर अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को टी20 क्रिकेट में हरा दिया तो मुझे हैरानी नहीं होगी- रमीज राजा

उन्होंने आगे कहा, “मैं लंबे प्रारूप में उप-कप्तान हूं और अच्छी तरह जानता हूं कि बाबर आजम एक बेहतरीन कप्तान हैं। उन्होंने पिछली कुछ श्रृंखलाओं के दौरान महत्वपूर्ण समय पर कुछ कड़े फैसले लिए हैं। मैं कप्तान के रूप में बाबर का पूरा समर्थन कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।”

मोहम्मद रिजवान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई बार टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 15 टेस्ट मुकाबलों में 820 रन बनाए हैं, जबकि 38 वनडे खेलते हुए 772 रन बनाए हैं। फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वे मेजबान टीम के विरुद्ध 8 जुलाई से सीमित ओवर्स की सीरीज खेलेंगे।