ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज के आगामी तीन मुकाबलों में भारत की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा कि अगर रहाणे मेजबान टीम के खिलाफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में खुद को चौथे स्थान पर प्रमोट नहीं करते तो उन्हें इस फैसले पर बहुत हैरानी होगी। अगरकर ने यह भी कहा कि मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल को कप्तान कोहली की जगह बल्लेबाजी करनी चाहिए।

पूर्व भारतीय पेसर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, ”मेरा मानना है कि कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को खुद को चौथे नंबर पर प्रमोट करना चाहिए। उनके पास अनुभव है और उन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं। यह एक ऐसा समय है, जब कप्तान को खड़े होने की जरूरत है। मुझे आश्चर्य होगा कि अगर रहाणे खुद को नंबर चार पर प्रमोट नहीं करते हैं।”

अगरकर ने कहा, ”मुझे लगता है कि शुभमन गिल को खेलना चाहिए, मैं उनका समर्थन कर रहा हूं, क्योंकि उनमें क्षमता है। मुझे पता है कि वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए ओपनिंग करते हैं, लेकिन अगर कोई उनके जैसा अच्छा प्रदर्शन करता है, तो वह भारतीय क्रिकेट की लंबे समय तक सेवा कर सकता है।”

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी (36/9) पर ढेर हो गई थी। मेहमान टीम ने मेजबान को मात्र 90 रनों का लक्ष्य मैच जीतने के लिए दिया था। हालांकि, कंगारुओं ने 21 ओवर के अंदर इस टारगेट को हासिल कर लिया था।

Leave a comment