mitchell starc ipl 2024 kkr
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का अनुभव आईसीसी के टूर्नामेंट में काम नहीं आएगा.

दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने राय व्यक्त की कि चूंकि इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में नहीं है, इसलिए हर कप्तान को इस टूर्नामेंट में अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन सोच समझ कर करना होगा. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का अनुभव आईसीसी के टूर्नामेंट में काम नहीं आएगा.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: कब सुधरेंगे हार्दिक? पहले शमी, फिर रोहित और अब बुमराह को भी दिखाया अपना एटिट्यूड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल से आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया गया है. ऐसे में टीमों को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है और कई बार 200 और 250 के पार रन बन चुके हैं.

34 साल के मिचेल स्टार्क ने कहा, “इस नियम के कारण अधिक रन बनते हैं और प्रत्येक टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी गहरी होती है. पिचें और मैदान भी ऐसे हैं, जिन पर ज्यादा रन बन रहे हैं. यह दृष्टिकोण बल्लेबाजी या गेंदबाजी ऑलराउंडर को आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की अनुमति देता है.”

स्टार्क ने यह भी कहा कि यह नियम गेंदबाजों के लिए घातक है. शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 5 विकेट पर 57 रन था. एक तरफ से वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे. उनका साथ देने के लिए प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में मनीष पांडे को भेजा गया और उन्होंने वेंकटेश के साथ 83 रन की साझेदारी करके पारी को बचाया. इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बिना कोलकाता कभी भी 169 रन तक नहीं पहुंच पाती.

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाड़ी इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. साझेदारियां भी बड़ी हो रही हैं. स्टार्क ने कहा, “एक तरफ, कुछ व्यक्तिगत बड़ी पारियां हैं, लेकिन आगामी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, आईपीएल में समान रन प्रवाह जारी नहीं रहेगा, इसलिए कप्तानों को होशियारी से रणनीति बनानी होगी.”

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने पर स्टार्क की राय

मालूम हो कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को खरीदने के लिए 24.75 करोड़ रुपये की रकम चुकाई. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि, वह गेंदबाजी की फॉर्म में नहीं थे, लेकिन आख़िरकार मुंबई के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने शानदार लय हासिल करते हुए 4 विकेट झटके. स्टार्क ने कहा, “उच्चतम कीमत के लिए हम पर कोई दबाव नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि ये रकम मैंने तय नहीं की, तो मैं दबाव क्यों लूं.”

बाएं हाथ के पेसर ने कहा, “यह जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी है. मैं इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर आईपीएल में नहीं खेल रहा हूं. मेरा लक्ष्य कोलकाता टीम को जीत दिलाने में मदद करना है. हर कप्तान को समझदारी से अंतिम 11 चुनने में काफी सोच-विचार करना होगा. आईपीएल का ये अनुभव वर्ल्ड कप में काम नहीं आएगा.”