मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. टूर्नामेंट के लीग चरण में उन्होंने पांच शतक ठोंक कर नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ‘हिट मैन’ के इस प्रदर्शन को देखते हुए उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने रोहित की जमकर तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के लिए यह विश्व कप ट्रॉफी जीतना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, “रोहित काफी समझदारी के साथ खेल रहे हैं और वो जानते हैं कि अगर वो 10-12 ओवर तक खड़े रहें, तो वो शतक बना देंगे. रोहित टीम के उप कप्तान हैं और वो जानते हैं कि उन्हें विराट कोहली के साथ क्रीज पर जितना ज्यादा हो सके, उतना लंबा खेलना होगा.”

दिनेश ने आगे कहा, “जब से धोनी ने रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी, उसके बाद से ही रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऐसा लगता है कि वो इस बार माही को विश्व कप ट्रॉफी गिफ्ट देना चाहते हैं क्योंकि ये उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है.”

उल्लेखनीय है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले तक रोहित ने 8 मैचों की 8 पारियों में 92.43 की औसत से 647 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है.

Leave a comment