चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम 11 प्रेडिक्‍शन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्‍स, प्‍लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, वीवो आईपीएल 2021 के लिए चोट अपडेट। सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों सुपर ओवर में शिकस्‍त मिली थी। वो इसे भुलाकर ताजा शुरूआत करने की कोशिश करेगी।

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 विवरण:

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

स्‍थान – अरुण जेटली स्‍टेडियम, नई दिल्‍ली

समय – शाम 7 बजकर 30 मिनट, भारतीय समयानुसार

स्‍ट्रीमिंग – डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार, स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 प्रीव्‍यू:

वीवो आईपीएल 2021 का 23वां मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वह 5 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 में से केवल एक मैच जीता है और वह अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर है। एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली सीएसके ने पहला मुकाबला हारने के बाद गजब की वापसी की और लगातार चार मैच जीते।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अपने शुरूआती तीन मुकाबलों में शिकस्‍त मिली थी। इसके बाद उसने पंजाब किंग्‍स को मात देकर पहली जीत का स्‍वाद चखा। हालांकि, एसआरएच को अपने पिछले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों सुपर ओवर में शिकस्‍त मिली। सीएसके इस समय प्रदर्शन के आधार पर ज्‍यादा दमदार नजर आ रही है जबकि एसआरएच अब हार के क्रम को तोड़कर जीत की लय पर लौटने के लिए पूरा जोर लगाएगी। दोनों ही टीमों में शानदार खिलाड़‍ियों की फौज है तो मुकाबला रोमांचक होने की उम्‍मीद है। बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 14 मैच खेले गए हैं। इसमें से चेन्‍नई ने 10 जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ 4 मैच जीतने में कामयाब रही है। डेविड वॉर्नर के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब अपना पूरा जोर लगाकर आंकड़ों की स्थिति सुधारना चाहेगी।

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 मौसम का हाल:

नई दिल्‍ली में गर्मी बहुत ज्‍यादा है। यहां का तापमान 40 डिग्री तक जाने की संभावना है। बारिश की जरा भी संभावना नहीं है और आसमान पूरी तरह साफ रहेंगे। यहां नमी 12 प्रतिशत तक रह सकती है।

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 पिच रिपोर्ट:

अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच पर बल्‍लेबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन यहां स्पिनर्स को भी खूब फायदा मिला है। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होगा और मैच से स्थिति साफ होगी कि यहां ज्‍यादा फायदा बल्‍लेबाजों को मिलेगा या स्पिनर्स को।

औसतन पहली पारी का स्‍कोर:

इस स्‍टेडियम पर पहली पारी का औसतन स्‍कोर 156 रन है।

लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड

लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम का विजयी रिकॉर्ड 54 प्रतिशत है।

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 चोट अपडेट और उपलब्‍धता खबर

भुवनेश्‍वर कुमार चोटिल हैं और उनके खेलने पर संदेह की स्थिति बनी हुई है। टी नटराजन पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।

मोईन अली हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं और उनके फिट होने की पूरी उम्‍मीद है।

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 संभावित XI

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स – रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्‍लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्‍तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोईन अली।

बेंच – लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, जेसन बेहरनडोर्फ, मिचेल सैंटनर, कृष्‍णप्‍पा गौतम, रॉबिन उथप्‍पा, चेतेश्‍वर पुजारा, कर्ण शर्मा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशनाथ, एन जगदीशन, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वॉर्नर (कप्‍तान), जॉनी बेयरस्‍टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।

बेंच – रिद्धिमान साहा, श्रीवत्‍स गोस्‍वामी, मनीष पांडे, मोहम्‍मद नबी, जेसन रॉय, शाहबाज नदीम, जेसन होल्‍डर, संदीप शर्मा, बेसिल थंपी, मुजीब उर रहमान, प्रियम गर्ग, अब्‍दुल समद, भुवनेश्‍वर कुमार।

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 ड्रीम 11 प्रेडिक्‍शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्‍स के लिए टॉप पिक

फाफ डु प्‍लेसिस इस समय बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पांच पारियों में 71.33 की औसत से 214 रन बनाए हैं। इस मैच के लिए वह मल्‍टीप्‍लायर पिक बन सकते हैं।

रुतुराज गायकवाड़ भी पिछली दो पारियों से फॉर्म में लौटे हैं और अब तक टूर्नामेंट में 117 रन बना चुके हैं। वह एक बार फिर अपनी टीम को दमदार शुरूआत दिलाने के इरादे से क्रीज पर आएंगे।

रवींद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अपने दम पर जीत दिलाई। बल्‍ला हो या गेंद या फिर फील्डिंग, हर जगह जडेजा छाए रहे। जडेजा टूर्नामेंट में अब तक 102 रन बना चुके हैं और पांच विकेट झटक चुके हैं।

जॉनी बेयरस्‍टो ने पांच पारियों में 52.75 की औसत से 211 रन बनाए हैं और वह टीम के सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। बेयरस्‍टो आपको ज्‍यादा अंक दिला सकते हैं क्‍योंकि वह ग्‍लव्‍स और बल्‍ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

केन विलियमसन ने दो पारियों में 82 रन बनाए और अब तक नाबाद हैं। वह इसी लय को बरकरार रखते हुए टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।

राशिद खान ने 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं, लेकिन वह इस टीम के लिए ट्रंप पिक साबित हो सकते हैं। वह गेंद के साथ साथ बल्‍ले से भी दमदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 कप्‍तान और उप-कप्‍तान विकल्‍प

कप्‍तान – फाफ डु प्‍लेसिस, रवींद्र जडेजा

उप-कप्‍तान – जॉनी बेयरस्‍टो, केन विलियमसन

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 ड्रीम 11 टीम की प्‍लेइंग 11 नंबर-1 के लिए सलाह

कीपर – जॉनी बेयरस्‍टो (उप-कप्‍तान, 10)

बल्‍लेबाज – फाफ डु प्‍लेसिस (कप्‍तान, 10), सुरेश रैना (9), केन विलियमसन (9), रुतुराज गायकवाड़ (8)

ऑलराउंडर – रवींद्र जडेजा (9.5), मोईन अली (9.5), सैम करन (9)

गेंदबाज – दीपक चाहर (8.5), राशिद खान (9.5), खलील अहमद (8)

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 ड्रीम 11 टीम की प्‍लेइंग 11 नंबर-2 के लिए सलाह

कीपर – एमएस धोनी (8.5)

बल्‍लेबाज – केन विलियमसन (उप-कप्‍तान, 9), सुरेश रैना (9), डेविड वॉर्नर (10.5), फाफ डु प्‍लेसिस (10), रुतुराज गायकवाड़ (8)

ऑलराउंडर – रवींद्र जडेजा (कप्‍तान, 9.5), सैम करन (9)

गेंदबाज – दीपक चाहर, राशिद खान, खलील अहमद।

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 विशेषज्ञों की राय

विजय शंकर को किसी एक टीम में आजमाया जा सकता है। जॉनी बेयरस्‍टो को छोटी या मिनी ग्रांड लीग के लिए कप्‍तान बनाया जा सकता है।

CSK vs SRH वीवो आईपीएल 2021 मैच 23 संभावित विजेता

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की इस मैच की संभावित विजेता है।

Leave a comment