Virat Kohli Dive
बिशप ने विराट की एक डाइव का उदाहरण देते हुए वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों को उनसे से सीख लेने का सुझाव दिया है।

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा करने से महज 13 रन दूर हैं। वेस्टइंडीज (West Indies) और भारत (India) के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वे 87 (161) रन बनाकर नाबाद हैं।

विराट ने अपनी पारी में महज 8 चौके जड़े। इसके अलावा अन्य सभी रन उन्होंने दौड़ते हुए बनाए। बैटिंग के दौरान विराट की प्रतिबद्धता और प्रत्येक रन के लिए समर्पण ने क्रिकेट विशेषज्ञों को काफी आकर्षित किया है। खासतौर पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी से कमेंटेटर बने इयान बिशप ने कोहली के हर एक रन के प्रति समर्पण की काफी तारीफ की है।

मणिपुर पर क्यों चुप है भारतीय क्रिकेट जगत ? – VIDEO

YouTube video

बिशप ने विराट की प्रतिबद्धता के लिए उनकी जमकर प्रशंसा की और मैच के दौरान उनकी एक डाइव का उदाहरण देते हुए वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों को कोहली से सीख लेने का सुझाव दिया। 55 साल के इयान बिशप ने कहा कि आज के समय में कोई भी रन पूरा करने के लिए डाइव लगाने का प्रयास नहीं करता है, लेकिन वे चाहेंगे कि वेस्टइंडीज के युवा खिलाडी क्रिकेट के प्रति विराट की तरह दृष्टिकोण अपनाएं।

बिशप ने कहा, “उन्होंने (विराट कोहली ने) 500 मैच खेले हैं और वह प्रत्येक रन का मूल्य जानते हैं। वह एक रन के लिए भी अपने शरीर को दांव पर लगा देते हैं, जो मैदान पर उनकी प्रतिबद्धता के बारे में बताता है। काश मैं हर कैरेबियन युवा को यह कह पाता कि वे भी रन लेने के लिए यही प्रतिबद्धता अपनाएं और सिर्फ चौकों – छक्कों पर निर्भर न रहें।”