ICC Champions Trophy 2025
हालांकि, इसको लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम पड़ोसी देश में इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए जाएगी.

लखनऊ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी पूरी तैयारी कर रहा है और उसने टूर्नामेंट का ड्राफ्ट भी आईसीसी को भेज दिया है. हालांकि, इसको लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम पड़ोसी देश में इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए जाएगी. इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का रुख साफ है कि वे भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे और सरकार जैसा कहेगी वैसा ही करेंगे.

यह भी पढ़ें‘एमएस धोनी को ड्राप कर दो अगर…’, माही की इस गलती पर गुस्से से लाल हुए हरभजन सिंह

चैंपियंस ट्रॉफी के मामले पर अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं. बता दें कि मेन इन ब्लू ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था और उसके बाद से ही टीम पड़ोसी देश में खेलने के लिए नहीं गई. हालांकि, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम में भारत का दौरा किया था और टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम उनकी मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. अब इस पर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जैसे कहेगी, वैसे किया जाएगा. जब भारत सरकार अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम भेजते हैं. उस मामले में हम भारत सरकार के निर्णय के हिसाब से जाएंगे.”

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए अपना ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. उन्होंने इसे आईसीसी को सौंप दिया है और इसको लेकर तीन वेन्यू का चयन किया गया है, जिसमें लाहौर, कराची और रावलपिंडी शामिल हैं. यानी ये पूरा टूर्नामेंट तीन मैदानों में खेला जाएगा. तो वहीं इस रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया था कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत के सभी मैच किसी एक वेन्यू पर कराए जाएंगे, जिसमें सबसे आगे लाहौर है.

पाकिस्तान भले ही इसको लेकर तैयारी कर रहा है लेकिन इस बात का अंदेशा बहुत कम ही है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए वहां पर जाएगा. इससे पहले भी एशिया कप 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में ही खेला जाना था लेकिन टीम इंडिया ने जब वहां पर जाने से इनकार किया तो ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया. जहां पर भारत के मैचों की मेजबानी श्रीलंका ने की थी.

यह भी पढ़ेंहार्दिक या पंत नहीं! रोहित शर्मा के बाद 29 वर्षीय खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया कप्तान, पूर्व चयनकर्ता ने किया बड़ा खुलासा