Suryakumar Yadav
टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जमकर रन बनाए हैं. फटाफट फोर्मेट में उन्हें मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी में बड़ा बदलाव कर सकता है। नीली जर्सी वाली टीम को 31 अगस्त से 17 सितम्बर तक पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) में होने वाला एशिया कप (Asia Cup) खेलना है। हालांकि, एशिया कप से पहले भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा भी करेगी, जहां उन्हें तीन टी20 आई मैचों की सीरीज खेलनी है। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया है। उनकी जगह भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया के नए कप्तान बन सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक, आयरलैंड दौरे के लिए युवाओं से सजी टीम भेजी जाएगी। ये सीरीज 18 अगस्त से 23 अगस्त तक खेली जाएगी ऐसे में एशिया कप को मद्देनज़र रखते हुए आयरलैंड सीरीज में हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल को भी रेस्ट दिया जाएगा। हार्दिक पंड्या भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और ऑलराउंडर होने के नाते टीम को अधिक संतुलन देते हैं। टीम प्रबंधन और सेलेक्टर्स पांड्या की फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में आयरलैंड दौरे पर हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते हुए नज़र आ सकते हैं।

भारत को कहीं भी धूल चटा देगा पाकिस्तान – VIDEO

YouTube video

बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “अभी कुछ तय नहीं है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि वेस्टइंडीज में वनडे और टी20 आई सीरीज के बाद हार्दिक कैसा महसूस करते हैं। उन्हें काफी यात्रा करनी होगी। फ्लोरिडा का सफर करने से पहले उनके पास तीन दिन का ही समय है। साथी ही वनडे विश्व कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेज करना काफी जरूरी है। विश्व कप में वह टीम के उप-कप्तान भी रहने वाले हैं।”

आपको बता दें कि आयरलैंड दौरे के लिए नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहोगी सपोर्ट स्टाफ विक्रम राठौड़ (बैटिंग कोच) और पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) को भी आराम दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच होंगे।