suresh raina Rachin Ravindra celebrating century
सीएसके 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी.

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने न्यूजीलैंड के युवा बैट्समैन रचिन रविंद्र की तुलना भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से की है. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.

रोहित जहां अपनी टीम के लिए विराट कोहली के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, तो वहीं रविंद्र ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं. हालांकि, वे एक युवा खिलाड़ी हैं और इससे पहले उनके बारे में अधिक बातें नहीं होती थी लेकिन विश्व कप जैसे बड़े मंच पर उन्होंने रन बनाकर खुद को साबित किया है. अब इसी पर रैना का बड़ा बयान सामने आया है.

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “रविंद्र भारत के बेंगलुरु के ही हैं और वे रोहित शर्मा की तरह ही गेंद को हिट कर रहे हैं और खेल के रुख को बदल को देते हैं.”

कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे पर बात करते हुए रैना ने कहा कि “वे बड़े मैच में रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी ऐसा करके दिखाया है. वो मैच विजेता हैं और इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक भी बनाया था. सुरेश का मानना है कि डेवोन अभी स्कोर नहीं कर रहे हैं लेकिन स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलते हैं और बड़े मैच में स्कोर करने की काबिलियत रखते हैं.”

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा. ये मुकाबला एक बार फिर 2019 विश्व कप सेमीफाइनल की यादें ताजा कराएगा क्योंकि इस समय भी यही दोनों टीमें आमने सामने थीं. हालांकि, उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि मेन इन ब्लू उस हार का बदला जरूर लेंगे.