mohammad amir
बैन खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें माफ कर दिया और दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका दिया.

दिल्ली: पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पूर्व क्रिकेटरों की उन बातो को सुन-सुन कर थक चुके हैं कि 2010 में इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग कांड में वह शामिल थे. 32 वर्षीय ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के चौथे टेस्ट के दौरान जानबूझकर नो बॉल फेंकी थी. बताया जाता है कि उन्हें लॉर्ड्स में ऐसा करने के लिए अपनी टीम के कप्तान सलमान बट से निर्देश मिला था.

‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के खुलासे से पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई, जिसकी वजह से इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों आमिर, बट और मोहम्मद आसिफ को ब्रिटेन में कुछ समय के लिए जेल जाना पड़ा. बाद में तीनों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था. बट पर 10 साल, आसिफ पर 7 साल और आमिर पर 5 साल का बैन लगाया गया था. 14 साल बाद, यह विवादास्पद घटना आमिर को परेशान कर रही है, क्योंकि उन्हें पूर्व खिलाड़ियों द्वारा बार-बार इस घटना की याद दिलाई जाती है.

32 साल के मोहम्मद आमिर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने उस बड़ी गलती के लिए प्रायश्चित कर लिया है और अगर आप मेरे करियर को देखें, तो मुझ पर 2010 से 2015 तक प्रतिबंध लगा दिया गया और 2020 से 2024 तक संन्यास ले लिया, इसलिए मैंने नौ साल खो दिए हैं, लेकिन मैं इसे भगवान की इच्छा के रूप में स्वीकार करता हूं और आगे बढ़ गया हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “घरेलू क्रिकेट खेले बिना चुने जाने पर कुछ लोगों ने मेरी और इमाद वसीम की काफी आलोचना की है. मैं उनसे पूछता हूं कि पाकिस्तान का प्रमुख घरेलू टी20 आयोजन क्या है. पीएसएल और हम दोनों (इमाद) अन्य लीगों में नियमित रूप से प्रदर्शन करने के अलावा पीएसएल में खेले और प्रदर्शन किया है, तो टी20 प्रारूप के लिए हमें चुनने में क्या गलत है.”

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लौटे मोहम्मद आमिर

यह भी पढ़ें – IPL 2024: कब सुधरेंगे हार्दिक? पहले शमी, फिर रोहित और अब बुमराह को भी दिखाया अपना एटिट्यूड

स्पीडस्टर ने हाल ही में मार्च 2024 में संन्यास से नाम वापस लेने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. आमिर ने चार मुकाबलों में तीन विकेट लिए. तेज गेंदबाज टी20 विश्व कप 2024 टीम में अपने चयन के लिए मजबूत दावा पेश करने के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे.