gunathilka
श्रीलंकाई (Sri Lankan) क्रिकेटर धनुष्का गुनातिलका (Danushka Gunathilaka) बलात्कार के मामले में दोषी नहीं पाए गए हैं.

श्रीलंकाई (Sri Lanka) टीम के स्टार बल्लेबाज दनुष्का गुणथिलका (Danushka Gunathilaka) को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में गिरफ्तार कर लिया गया है. श्रीलंकाई खिलाड़ी पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला के साथ रेप किया है. पीड़िता की शिकायत के बाद दनुश्का को अरेस्ट किया गया है.

श्रीलंका की टीम रविवार सुबह उनके बिना ही अपने देश के लिए रवाना हो गई. गुनातिलका तीन सप्ताह पहले चोटिल हो गए थे और उनकी जगह आशेन बंडारा ने ले ली थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने गुनातिलका को घर भेजने की बजाय टीम के साथ ही रखा था.

द ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के मुताबिक़, उनपर यौन उत्पीड़न के चार आरोप लगाए गए हैं. आरोप में सहमति के बिना यौन संबंध बनाना शामिल है. बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय महिला, जिनसे दानुष्का गुणातालिका डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे, ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें नामीबिया के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला भी शामिल है. इस मैच में श्रीलंकाई टीम को हार मिली थी.

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2022 में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स

Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?

A. ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment