Shane Watson
शेन वॉटसन ने चुने टी20 के टॉप-5 खिलाड़ी, सिर्फ एक भारतीय को दी जगह

ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने टॉप-5 टी20 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक ही भारतीय प्लेयर को जगह दी है. इसके अलावा उन्होंने दो पाकिस्तानी, 1 इंग्लिश और 1 कंगारू खिलाड़ी को चुना है.

वॉटसन ने स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में जगह देते हुए आईसीसी रिव्यू में कहा, “वह (सूर्यकुमार) अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह मेरी नंबर 2 पिक होंगे.”

41 साल के शेन वॉटसन ने पाकिस्तान के बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी को भी चुना है. उन्होंने कहा, “मैं सबसे पहले बाबर आजम को चुनूंगा. वह दुनिया में नंबर वन टी20 बल्लेबाज है, और वह सिर्फ हावी होना जानता है. उनकी (आफरीदी) विकेट लेने की क्षमता कुछ खास है.”

दाएं हाथ के पूर्व बैटर ने अपने हम वतन दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी जगह दी है. वॉटसन ने कहा, “उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (आईपीएल में) के लिए कुछ शानदार रन बनाए हैं. वह घरेलू सरजमीं पर रन बनाने और अपनी पहचान बनाने के लिए बेताब होंगे, वह इसके लिए खुद को तैयार कर रहे होंगे.”

कंगारू खिलाड़ी ने अपनी फेवरेट टी20 टीम में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी शामिल किया है. शेन ने कहा, “आईपीएल के दौरान वैसे भी, कोई भी उन्हें आउट नहीं कर सकता था. आईपीएल में चार शतक केवल एक बार ही इससे पहले किया गया है, इस दौरान विराट कोहली ने (2016 में) ऐसा किया था.”

आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत इस साल अक्टूबर में होगी. 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच होगा, जबकि 13 नवंबर को फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पूरे टूर्नामेंट को ग्रुप स्टेज और सुपर-12 में बांटा गया है. ऑस्ट्रेलिया में कुल सात जगहों पर टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. भारत का पहला ही मुक़ाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.

वहीं, दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव को भारत का 360 डिग्री वाला खिलाड़ी भी कहा जाता है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक 23 टी20 आई मुकाबलों में 37.33 के औसत से 672 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें – भारत से लेकर पाकिस्तान तक Asia Cup में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के स्क्वाड पर एक नज़र

Q. शेन वॉटसन का बल्लेबाजी स्टाइल क्या है?

A. दाएं हाथ के बल्लेबाज

Leave a comment