virat kohli
'कोहली को कप्तानी छोड़ने का बहुत पछतावा होगा', पूर्व भारतीय दिग्गज का बयान 

भारतीय (India) टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि कोहली पहले से बेहतर हैं और वे जल्द ही पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे, यानी कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में खेल सकते हैं.

मालूम हो कि भारतीय टेस्ट कप्तान चोट लगने की वजह से जोहांसबर्ग टेस्ट में नहीं खेल पाए. वे पीठ में जकड़न की वजह से बाहर हैं.

33 साल के पुजारा ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, “आधिकारिक तौर पर मैं इससे अधिक खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन वह (कोहली) निश्चित तौर पर अब बेहतर स्थिति में हैं और मुझे लगता है कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे.”

यह भी पढ़ें | द्रविड़ ने कहा, ‘कोहली ने टीम इंडिया को एकजुट रखने में शानदार भूमिका निभाई है’

दाएं हाथ के बल्लेबाज को जोहांसबर्ग टेस्ट मैच से पहले पीठ में चोट की शिकायत हुई थी, जिसके बाद अचानक कोहली को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा. ऐसे में स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं.

Leave a comment