Hardik Pandya
17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा की है.

लखनऊ: आईपीएल 2024 शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है. इस सीजन का अब तक का सबसे चर्चित और विवादित विषय रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाकर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाना रहा है. इस मामले पर दिग्गजों की अलग अलग अपनी राय है. फ्रेंचाइजी इसे भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला बता रही है, जबकि कुछ खिलाड़ी भी इस फैसले के समर्थन में हैं.

हार्दिक को कप्तान बनाए जाने वाले निर्णय पर अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पांड्या पर जमकर निशाना साधा है और बताया है कि वे देश के लिए नहीं बल्कि सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं. कुमार ने हार्दिक को खूब खरी खोटी सुनाई है और इस फैसले को भी गलत बताया है.

उन्होंने कहा, “हार्दिक को कप्तान बनाना ये निर्णय फ्रेंचाइजी ने बहुत ही जल्दबाजी में लिया है. पांड्या आईपीएल से ठीक दो पहले चोटिल हो जाते हैं और कोई भी क्रिकेट नहीं खेलते हैं. वो देश के लिए भी नहीं खेलते हैं और घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य के लिए भी खेलते हुए नजर नहीं आते हैं. वो सीधे आईपीएल में खेलते हैं और ये चीजें ऐसे कैसे काम करती हैं.”

कुमार ने 31 वर्षीय पर हमला जारी रखा और कहा कि “मैं तो हमेशा से ही यही कह रहा हूं कि पैसे कमाओ, इसके लिए कौन मना कर रहा है? पैसे कमाना चाहिए लेकिन ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, देश को महत्व नहीं दे रहे हैं. आईपीएल में खेलना है तो खेलिए लेकिन ये देश और घरेलू क्रिकेट की कीमत पर नहीं होना चाहिए.”

बता दें कि जबसे स्टार ऑलराउंडर ने मुंबई की कमान संभाली है, उन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा वे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए थे. उसके बाद से ही दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक कोई क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि, आईपीएल को ध्यान में रखते हुए और इसकी तैयारी के लिए उन्होंने डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. हालांकि, अब देखना होगा कि वे एमआई के लिए आईपीएल 2024 में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.