csk 2024
सीएसके 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कीवी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. बता दें कि सीएसके 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी.

यह भी पढ़ें – ‘PSL की कोई इज्ज़त नहीं है’, पोलार्ड ने पाकिस्तानी लीग को बीच में छोड़कर अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग समारोह में लिया हिस्सा

वहीं, पीली जर्सी वाली वाली टीम को न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की चोट से भारी झटका लगा है, जिससे वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. बाएं हाथ के ओपनर पिछले सीजन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 16 मैचों में 51.69 की औसत से 672 रन बनाए, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 139.70 का रहा. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए. पिछले सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में वह शुबमन गिल और विराट कोहली से पीछे रहे थे.

46 साल के आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि सीएसके को कॉनवे की कमी नहीं खलेगी, क्योंकि उनके पास रवींद्र हैं. दिसंबर 2023 में दुबई में आयोजित आईपीएल 2024 मिनी-नीलामी में सीएसके ने रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था.

उन्होंने कहा, “मुझे अब भी लगता है कि यह टीम अच्छी रहेगी, क्योंकि उनका मैनेजमेंट बहुत शानदार है. यहां उन्होंने पहले से ही अपने (कॉनवे के) बैकअप के रूप में रचिन रवींद्र के तौर पर एक अद्भुत खिलाड़ी को चुना है. उनका विश्व कप काफी अच्छा रहा था और उन्होंने हाल ही में टेस्ट मैचों में भी रन बनाये थे. वह अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं.”

आकाश ने आगे कहा कि हालांकि टी20 में रवींद्र का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, लेकिन हमें सीएसके के लिए उनका एक नया रूप देखने को मिल सकता है. रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए 20 टी20 मैचों में 16.46 की औसत और 133.45 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 214 रन बनाए हैं.

चोपड़ा ने कहा, “हालांकि इमानदारी से कहूं तो, उनके टी20 आंकड़े अच्छे नहीं हैं. सीएसके के लिए खेलना अच्छी बात है, तो अब आपको रचिन रवींद्र का टी20 अवतार देखने को मिल सकता है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर के कारण, उनके पास सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बनने के लिए सभी चीजें हैं.”

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन जीता था IPL का खिताब

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने पिछले सीजन में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता था. अब यह टीम आगामी आईपीएल 2024 में अपने छठे खिताब की तलाश में होगी.

यह भी पढ़ें – विराट कोहली का न होना शर्म की बात है – जेम्स एंडरसन