Navjot Singh Sidhu
बता दें कि मौजूदा समय में आईपीएल 2024 क प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया.

लखनऊ: भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे खतरनाक गेंदबाज का नाम बताया है. बता दें कि मौजूदा समय में आईपीएल 2024 क प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के दौरान राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की और हैदराबाद को मैच में पीछे धकेल दिया.

यह भी पढ़ेंCSK की हार के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं अंबाती रायुडु, RCB का एक बार फिर से उड़ाया मजाक

बोल्ट की बेहतरीन गेंदबाजी को देखते हुए सिद्धू काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उन्हें आईपीएल का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है. बता दें कि इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने उनके खिलाफ शुरुआती जंग जीती और दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया. हालांकि, इसके बाद बोल्ट की जीत हुई क्योंकि अभिषेक को उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखाया. एसआरएच के खिलाफ ट्रेंट ने पावरप्ले में 3 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम को मैच में आगे कर दिया. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “ट्रेंट बोल्ट उम्र के साथ-साथ बेहतर होते जा रहे हैं. अभिषेक ने भले ही उनके खिलाफ चौका और छक्का लगाया लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और बल्लेबाज को ऑउट कर दिया. जब पॉवरप्ले में फील्ड पर कुछ प्रतिबंध लगे होते हैं तो वो सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित होते हैं. बोल्ट सालों से ऐसा करते आ रहे हैं और उनके खिलाफ बल्लेबाज अधिक सफल नहीं हुए हैं.”

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नई गेंद के साथ आईपीएल 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी की है. वो इस सीजन पॉवरप्ले के पहले ओवर में सबसे अधिक 7 विकेट चटकाए हैं. यही नहीं उन्होंने पहले 6 ओवरों में इस सीजन कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं और इस साल पॉवरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 34 वर्षीय ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में पॉवरप्ले में 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन खर्चे और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

34 वर्षीय बोल्ट ने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.27 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ 16 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ेंअंबाती रायुडु के बाद दीपक चाहर और मथीशा पथिराना ने RCB के IPL 2024 से बाहर पर उड़ाया मजाक