mithali raj shikhar dhawan
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि एक बार दिग्गज महिला बैटर मिताली राज के साथ उनकी शादी की अफवाहें उड़ी थीं.

दिल्ली: भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने बारे में एक मजेदार खुलासा किया है, जिससे उनके फैंस की हंसी छूट जाएगी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि एक बार दिग्गज महिला बैटर मिताली राज के साथ उनकी शादी की अफवाहें उड़ी थीं.

यह भी पढ़ें – ‘वह हीरो बनते हैं’, भारत के खिलाफ सीरीज नहीं होने से नाराज़ हुए पाकिस्तान के पूर्व बैटर, अपने ही देश की सरकार को सुनाई खरी-खोटी

बता दें कि मिताली भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं और वर्तमान में उनके नाम विमेन एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच क्राइस्टचर्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 विश्व कप में खेला था.

राज मौजूदा समय में महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स (GG) की मेंटोर हैं. दूसरी ओर, धवन हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे. जियो सिनेमा के शो ‘ धवन करेंगे ‘ में एक इंटरव्यू में शिखर ने मिताली के साथ अपनी अफवाहों के बारे में खुलासा किया.

38 साल के धवन ने कहा, “मैंने सुना कि मेरी शादी मिताली राज से होने वाली है.”

धवन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में दमदार वापसी करने के लिए स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी तारीफ की. दिसंबर 2022 में, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गाड़ी चलाते समय एक दुर्घटना में इस खिलाड़ी को कई चोटें आईं. इसके बाद, वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने से पहले लगभग 15 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे.

पंत को वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में भी जगह मिली है.

धवन ने कहा, “मैं इस बात की सराहना करना चाहूंगा कि जिस तरह से उन्होंने दुर्घटना के बाद अपने रिहैब और चोटों को संभाला है. उन्होंने, जो सकारात्मकता और ताकत दिखाई है, वह जबरदस्त है और जिस तरह से उन्होंने वापसी की है और आईपीएल में खेला है और भारतीय टीम में जगह बनाई है, वह अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक है और मुझे उन पर बहुत गर्व है.”

शिखर धवन का आईपीएल के 17वें संस्करण में प्रदर्शन

जहां तक ​​धवन का सवाल है, उन्होंने आईपीएल 2024 में केवल 5 मैच खेले, जिसमें गब्बर ने 30.40 की औसत और 125.61 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 70 रन रहा.