आईपीएल 2008
आईपीएल का ख़िताब जीत चुके पाकिस्तान खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से सन्यांस

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यांस ले लिया है। उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट की राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किया गया है, जिसके बाद उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया है। अकमल का कहना है कि उन्होंने कोचिंग को पेशे के तौर पर अपना लिया है और इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का फैसला किया।

41 साल के कामरान ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, ”मुझे नहीं लगता कि एक बार कोचिंग में जाने या राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के बाद आप खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हो। हालांकि, मैं छोटी लीग में खेलूंगा, लेकिन वह भी पीसीबी द्वारा मुझे दी गई नई भूमिका में मेरी जिम्मेदारियों पर निर्भर करेगा।”

कामरान ने पाकिस्तान के लिए 2002 में डेब्यू किया था और 2017 तक टीम का प्रतिनिधित्व किया। इन 15 वर्षों में अकमल ने 53 टेस्ट मैच में 30.79 की औसत से 2648 रन बनाए। वहीं, 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 119.64 की स्ट्राइक रेट से 987 रन हैं, जबकि 157 वनडे में 26.1 की औसत से 3236 रन उनके नाम दर्ज हैं।

आपको बता दें कामरान अकमल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले संस्करण की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। साथ ही 2009 में आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) का ख़िताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के भी वे अहम सदस्य थे। 

क्या पाकिस्तान की बौखलाहट से घबरा रहा है भारत ? – VIDEO

YouTube video

Leave a comment