इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। डिफेंडिंग चैंपियंस ने 3 फरवरी से 7 फरवरी तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक छोटा प्री-सीज़न शिविर आयोजित किया, जिसमें टीम मैनेजमेंट और कुछ खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर अभ्यास किया।
प्रशिक्षण शिविर में, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान, अभिनव मनोहर और बी साई सुदर्शन ने भाग लिया। इस कैंप का आयोजन गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी और हेड कोच आशीष नेहरा की देखरेख में किया गया।
विक्रम सोलंकी ने इस अभ्यास सत्र के बारे में कहा, “आईपीएल का अगला सीज़न दो महीने से भी कम दूर है और यह शिविर हमारी तैयारियों को शुरू करने के लिए आदर्श था। यह कुछ खिलाड़ियों को एक साथ लाने और आगामी सीजन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने का शानदार अवसर था।”
गौरतलब है कि गुजरात ने पिछले साल अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ख़िताब जीतकर इतिहास रचा था। कप्तान हार्दिक पांड्या और हेड कोच आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में जीटी ने बेहतरीन प्रर्दशन किया था। ऐसे में एक बार फिर टीम अपने प्रदर्शन को दोहराकर आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करने की योजना बना रही होगी।
क्या पाकिस्तान की बौखलाहट से घबरा रहा है भारत ? – VIDEO
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स।