Javed Miandad
दाउद इब्राहिम के साथ रिश्ता होना मेरे लिए गर्व की बात है: जावेद मियांदाद

लखनऊ: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद अकसर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आते हैं. अब उन्होंने भारत के सबसे बड़े दुश्मन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से रिश्ता होने पर गर्व बताया है. बता दें कि दाऊद एक इंटरनेशनल आतंकवादी है, जिसने मुंबई में आतंकवादी घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद से ही वो पाकिस्तान में रहना लगा और वहां की सरकार उसे संरक्षण देती है. हालांकि, वो इंडिया का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है. अब इब्राहिम से अपने रिश्ते को लेकर मियांदाद ने बड़ा बयान दिया है.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की दाऊद ने नजदीकी किसी से छुपी नहीं है. इसके अलावा इससे पहले भी कई बार वो भारत के खिलाफ बेतुके बयान दे चुके हैं. अब एक बार फिर से अपने ऐसे ही बयान की वजह से वो चर्चा का विषय बने हुए हैं. यहां तक कि जावेद ने दाऊद को मुस्लिमों का मशीहा भी बता दिया है, जिसकी वजह से उनका ये विवादित बयान अब सुर्खियां बना हुआ है. हाल ही में उन्होंने आईएएनएस को एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “मैं दाऊद भाई को काफी पुराने समय से जानता हूं. हम दुबई में मिले थे और वहां पर उनके और मेरे परिवार के बीच अच्छे संबंध थे. ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि उनके साथ मेरा रिश्ता है. उनकी बेटी ने कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है यूनिवर्सिटी भी गई है. ये मेरे लिए बहुत ही फक्र की बात है कि उनके साथ हमारा रिश्ता है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इब्राहिम ने जो कुछ मुसलमानों के लिए किया है, उसे इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा.”

बता दें कि दाऊद इब्राहिम को भारत में मोस्ट वांटेड आतंकवादी माना जाता है. वो 1993 में हुए मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट का आरोपी है. तो वहीं जावेद और अंडरवर्ल्ड डॉन के बीच रिश्ते किसी से भी छुपे नहीं हुए हैं. वो दोनों समधी हैं और इब्राहिम की बेटी का निकाह मियांदाद के बेटे से हुआ है और यही कारण है कि उन्होंने उनकी बेटी की खूब तारीफ की है.

जावेद मियांदाद का क्रिकेट करियर

अगर 66 वर्षीय के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 124 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 52.57 की औसत से 8832 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 43 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 280 रन रहा है. इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज ने 233 वनडे मैच खेलते हुए 41.47 की औसत से 7381 रन बनाए हैं. अपने एकदिवसीय करियर में उन्होंने 8 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं.