Ajinkya Rahane IPL 2023
'भाई मेरा काम निकल गया, अब तुम अपना-अपना देख लो'

रोमांस से भरा आईपीएल सीजन 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है। पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से हराकर आईपीएल सीजन 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चेन्नई में खेले गए इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने 172 रन बनाए। जबकि गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाजों ने 7 विकेट चटकाए।

चेन्नई की धीमी विकेट पर गुजरात टाइटंस (GT) के सामने 173 रनों का लक्ष्य खड़ा था। अनुभवी दिग्गज पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजों ने अपने लक्ष्य का बचाव करने के लिए अपनी सीमित अदाओं के अनुसार गेंदबाजी की और सीजन की टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) को पहले क्वालीफायर मुकाबले में 15 रनों से हरा दिया। चेन्नई के गेंदबाजों ने आज एक इकाई के रूप में गेंदबाजी की विशेष तौर पर रविंद्र जडेजा जिन्होंने बल्ले से भी 21 रनों का योगदान दिया और गेंद से 4 ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से किए गए इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इस मुकाबले में जीत हासिल हुई। और चेन्नई आठवीं बार आईपीएल सीजन के फाइनल में पहुंच गई है यहां से वह ट्रॉफी उठाने से बस एक कदम की दूरी पर है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 44 गेंदों में 7 चौकों व एक छक्के की मदद से 60 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में मिली जीत के बाद फैंस अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, देखिए टॉप-10 ट्रेंडिंग मीम्स।