jadeja ipl 2022
IPL 2022: लगातार चौथी शिकस्त के बाद, जानिए CSK के कप्तान जडेजा ने किस के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में खेले गए 17वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से शिकस्त दी. यह मैच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले के बाद सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी टीम की लगातार चौथी हार के बाद बड़ी टिप्पणी दी. उन्होंने कहा कि वे जिस तरह की शुरुआत चाह रहे थे, वह नहीं हुई. जडेजा का मानना है कि वे 20 से 25 रन कम रह गए. साथ ही उन्होंने आगे आने वाले मैचों में अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

जडेजा ने कहा, “जिस तरह की शुरुआत की तरफ हम देख रहे थे वह नहीं हुई. हम 20 से 25 रन कम रह गए. शुरुआत में हमारे गेंदबाज अच्छे क्षेत्रों में गेंद डालकर विकेट लेने का प्रयास कर रहे थे.”

यह भी पढ़ें | ‘वे खिलाड़ियों को खुद को क्सप्रेस करने की आजादी देते हैं’, शुभमन ने कप्तान हार्दिक की प्रशंसा की

जड्डू ने आगे कहा, “दोनों विभागों में सुधार की कोशिश करेंगे. हम सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं. हमें अपने खेल पर कड़ी मेहनत करनी होगी. साथ रहना होगा और वापस आने की कोशिश करनी होगी.” बता दें कि जडेजा का सीएसके की ओर से यह 150वां मुकाबला था.

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच ने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 37 रन बनाए. अभिषेक शर्मा (75) और राहुल त्रिपाठी (39*) की शानदार पारियों की बदौलत हैदराबाद ने इस सीजन में ये पहली जीत दर्ज की है. चेन्नई के 154 रनों के जवाब में हैदराबाद ने 17.4 ओवरों में दो विकेट खोकर 155 रन बना दिए.

Leave a comment