dhoni
IPL 2021: CSK ने शाही अंदाज़ में किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, देखिए अब तक के टॉप परफ़ॉर्मर्स

मैच का संक्षिप्त विवरण

गुरूवार को शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से शिकस्त दी. पीली जर्सी वाली टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह नौवीं जीत है.

एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इसके बाद हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में चेन्नई ने लक्ष्य को 2 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

कप्तान एमएस धोनी ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर गगनचुम्बी छक्का जड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करा दी. उनके इस विजयी शॉट से पीली जर्सी वाली टीम ही प्लेऑफ में नहीं पहुंची, बल्कि गेंद भी मैदान से बाहर चली गई. इस दौरान गेंदबाजी की ज़िम्मेदारी सिद्धार्थ कॉल के हाथों में थी. धोनी ने 11 गेंदों में 14* रनों की नाबाद पारी खेली. 

माही के छक्का जड़ने के बाद दर्शक दीर्घाओं में बैठी उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा ने भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के प्लेऑफ में पहुंचने पर ख़ुशी ज़ाहिर की.

यह भी पढ़ें | IPL 2021: CSK बनाम SRH मुकाबले की टॉप-10 मीम्स

– अब मौजूदा आईपीएल संस्करण में अभी तक के टॉप परफ़ॉर्मर्स पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है:

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

जोस बटलर – 124

सबसे ज्यादा रन

शिखर धवन – 454

सबसे ज्यादा विकेट

हर्शल पटेल – 26

सबसे ज्यादा छक्के

केएल राहुल – 18

सबसे ज्यादा चौके

शिखर धवन – 55

सर्वाधिक शतक

संजू सैमसन – 1
देवदत्त – 1
जोस बटलर – 1

सर्वाधिक अर्धशतक

केएल राहुल – 4
फाफ डू प्लेसिस – 4
ग्लेन मैक्सवेल – 4

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

आंद्रे रसेल – 15-5

पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर टीम

चेन्नई सुपर किंग्स – खेले – 11, जीते – 9, हारे – 2, पॉइंट्स – 18, नेट रन रेट – +1.002

पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे टीम

सनराइजर्स हैदराबाद – मैच – 11, हारे – 9, जीते -2, पॉइंट्स – 4, नेट रन रेट – -0.490

Leave a comment