ashwin jadeja
IND vs SL: रविचंद्रन अश्विन ने की रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravi Ashwin) ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (R Jadeja) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि जडेजा की बल्लेबाजी में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार आया है और उन्हें बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम पर उतारना चाहिए.

अश्विन ने कहा, “पिछले चार-पांच वर्षों में वह, जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे पता चलता है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है. मेरे विचार में वह जिस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं वो नीचे है. उनकी बल्लेबाजी काफी बेहतर हुई है. वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं और ये उनकी बल्लेबाजी में दिखता है.”

यह भी पढ़ें | वॉर्न की मौत के 20 मिनट पहले विला में मौजूद उनके 3 दोस्तों ने क्या किया था? थाईलैंड पुलिस का खुलासा

भारतीय (Indian) टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट की पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 175* रनों की इनिंग खेली. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा. इस मुकाबले में उन्होंने अपना सबसे बड़ा व्यतिगत स्कोर भी बनाया. रविंद्र ने इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के लगाए.

इतना ही नहीं, इसके अलावा जड्डू ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच में 9 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को मोहाली में खेले गए दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक पारी और 222 रनों से पराजित कर 1-0 की बढ़त बना ली.

Leave a comment