afghanistan cricket team
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. यह पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार थी.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा है कि पाकिस्तान, जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए सभी को भूमिका निभानी होगी.

YouTube video

Pakistan vs Afghanistan Match Preview

यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023, SA vs ENG: क्लासेन ने तूफानी शतक की बदौलत वनडे में लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए जोनाथन ट्रॉट ने कहा, “सिर्फ स्पिनर ही खेल नहीं खेलेंगे, अन्य खिलाड़ी भी टीम में होंगे और मैच जीतने के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी.” अफगानिस्तान के हेड कोच ने कहा कि वे सिर्फ स्पिनरों पर निर्भर नहीं रहेंगे, बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को भी भूमिका निभानी होगी.

उन्होंने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान के बीच सीरीज में मैच हुआ था. वे सीरीज के मैच जीत सकते थे, वे कल जीतने की कोशिश करेंगे. जोनाथन ने कहा कि वर्ल्ड कप का हर मैच अहम है. पाकिस्तान के पास अच्छे स्पिनर हैं, पाकिस्तान के साथ काफी कड़े मुकाबले हुए हैं.

अफगान टीम के मुख्य कोच ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उत्साहित हैं. पाकिस्तान के पिछले मैचों के नतीजे कोई मायने नहीं रखते. उनका कहना है कि मुझे यकीन है कि पाकिस्तान भी कल का मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगा और हम भी कल का मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. गौरतलब है कि सोमवार को चेन्नई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेला जाएगा, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.