Jonathan Trott icc world cup 2023 sl vs afg
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए ट्रॉट ने कहा, "अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया है

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 किसी सपने जैसा रहा है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराया है. इस विश्व कप में अफगानों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है, उन्होंने सोमवार को पुणे में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भी 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में जीत के बाद अफगानी टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने बल्लेबाजों के लिए नया लक्ष्य निर्धारित किया है और आने वाले मैचों में उनसे शतक बनाने की उम्मीद लगाई है. शाहिदी एंड कंपनी 6 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की अंकतालिका में 5वें स्थान पर हैं.

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए ट्रॉट ने कहा, “अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया है और इसीलिए अब अगली ये चुनौती है कि बैट्समैन को सेंचुरी बनाने की जरूरत है. खिलाड़ियों को और भी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है और ये सुनिश्चित करना होगा कि वे लंबा खेलें और शतक बनाएं. टूर्नामेंट में अब तक बहुत सारी सेंचुरी बन चुकी है और यही अगला लक्ष्य होगा कि अफगानी बल्लेबाज भी शतक बनाए. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने हाल ही में सैकड़ा बनाया है तो वहीं नंबर तीन, चार और 5 के बैट्समैन को भी मौका मिलने पर शतकीय पारी खेलने की जरूरत है.”

ट्रॉट को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में अफगानी खिलाड़ी शतक बनाने में कामयाब होंगे और सेंचुरी बनाने का सिलसिला अगले मैच से शुरू हो जाएगा. यही नहीं अफगानिस्तान के कोच का मानना है कि बैट्समैन कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मैदान में जिम्मेदारी से खेलते हैं. बता दें कि इस मार्की टूर्नामेंट से पहले अफगानी टीम ने दो विश्व कप को मिलाकर सिर्फ एक मैच जीता था, जो उन्हें साल 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली थी. तो वहीं इंग्लैंड में खेले गए 2019 विश्व कप के दौरान उन्हें सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.