salim durrani
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर का 80 साल की उम्र में हुआ देहांत

भारत (India) के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सलीम दुर्रानी (Salim Durrani) का 88 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया. पीटीआई के मुताबिक, वह अपने भाई जहांगीर दुरानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे थे. दुर्रानी इस साल जनवरी में गिरे गए थे, जिसके बाद उनकी जांघ की हड्डी टूट गई थी और इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें – IPL 2023: PBKS ने KKR को डकवर्थ लुईस नियम की सहायता से 7 रनों से हराया

सलीम दुर्रानी को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, जिसने भारत को कई मुकाबलों में जीत दिलाई. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज में भारत की पहली टेस्ट जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां दुर्रानी ने क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स जैसे खिलाड़ियों को कुछ ही गेंदों में आउट कर एक यादगार गेंदबाजी की थी. भारत ने इतिहास रचने के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट को सात विकेट से जीत लिया और दुर्रानी ने 17 ओवरों में केवल 21 रन दिए थे.

दुर्रानी ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले और 25.04 की औसत से 1202 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा दुर्रानी ने अपने करियर में 170 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 33.37 के औसत से 14 शतक और 45 अर्द्धशतक के साथ 8545 रन बनाए. गेंद के साथ उन्होंने 26.09 की प्रभावशाली औसत से 21 बार पांच विकेट हॉल के साथ 484 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें | IPL 2023, PBKS vs KKR: Andre Russell set to complete 2000 runs for Knight Riders

सलीम ने 1961-62 सीज़न में इंग्लैंड पर भारत की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें कोलकाता और चेन्नई टेस्ट में क्रमशः 8 और 10 विकेट सहित 9 पारियों में 23 विकेट लिए थे. वह भारत के पहले अर्जुन पुरस्कार विजेता क्रिकेटर भी थे.

सलीम दुर्रानी कितने साल के थे?

80

Leave a comment