joe root
रूट ने तोड़ा कोहली और स्मिथ का रिकॉर्ड, सर्वाधिक शतकों के मामले में निकले सबसे आगे

भारत (India) के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में मंगलवार को इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शानदार शतक जड़ते हुए कई दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टेस्ट में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने के मामले में रूट ने पूर भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है.

जो रूट का यह 121 टेस्ट मैच में 28वां शतक था, जबकि कोहली ने 102 टेस्ट में 27 शतक और स्मिथ ने 86 टेस्ट में विराट की बराबर सैकड़े बनाए हैं. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं बनाया है, जबकि स्मिथ जनवरी 2021 से तिहरे आंकड़े तक नहीं पहुंचे हैं. दूसरी ओर, रूट पिछले डेढ़ साल में 11 सेंचुरी लगा चुके हैं. इतना ही नहीं, भारत के विरुद्ध जो का यह 9वां शतक था.

इससे पहले रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में दो शतक ठोंके थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूट सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें – ENG vs NZ: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में की विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बड़े रिकॉर्ड की बारबरी

वहीं, रूट ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 136 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया.

Leave a comment