ravi ashwin
BAN vs IND: भारत को जीत दिलाने वाले अश्विन ने क्यों की बांग्लादेशी टीम की तारीफ?

दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. मेजबानों ने भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेहमानों ने दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (42) और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (29) की शानदार पारियों की बदौलत मैच में जीत हासिल की. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 71* रनों की अटूट साझेदारी निभाई और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि टीम के पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी. उन्होंने कहा कि यह उन मुकाबलों में से एक था, जिसे हम आसानी से जीत सकते थे. हालांकि, उन्होंने बांग्लादेश टीम की तारीफ भी की.

यह भी पढ़ें – BAN v IND: भारत की धमाकेदार जीत के बाद फैंस बोले ‘अय्यर और अश्विन जैसा कोई नहीं’

अश्विन ने कहा, “हमारे पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी. यह उन मैचों में से एक था, जिसे हमने तब अपने हाथों से जाने दिया, जबकि हम उसे आसानी से जीत सकते थे. श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. कई बार ऐसी परिस्थितियों में आपको ऐसा लगता है कि आपको चीजों से आगे जाने की आवश्यकता है.”

उन्होंने आगे कहा, “बांग्लादेश ने अच्छी लाइन पर गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि हमने अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं दिखाया. यहां की पिच बहुत अच्छी है, लेकिन मुझे लगता है कि गेंद बहुत जल्द नरम हो गई. बांग्लादेश की तारीफ होनी चाहिए, क्योंकि वे कई मौकों पर हमारे ऊपर दबाव बनाने में कामयाब रहे”.

आर अश्विन का पूरा नाम क्या है?

रविचंद्रन अश्विन

Leave a comment