ढाका में खेले गए दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को तीन विकेट से शिकस्त दी. साथ ही उन्होंने सीरीज को 2-0 से अपने कब्ज़े में ले लिया. भारत ने पहले टेस्ट में 188 रनों से जीत दर्ज की थी.
बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेहमानों ने दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (42) और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (29) के शानदार पारियों की बदौलत मैच में विजय हासिल की. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 71* रनों की अटूट साझेदारी निभाई और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 227 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद टीम इंडिया की पहली पारी 314 रनों पर सिमट गई और मेहमानों को 87 रनों की लीड हासिल हुई. वहीं, मेजबानों ने अपनी दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए.
भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. देखिए टॉप रिएक्शंस-
3