dhoni rohit crictoday
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान 

एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है. मालूम हो कि यह टूर्नामेंट टी20 आई प्रारूप में खेला जा रहा है. एशिया कप के 15वें संस्करण में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. वे भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. हालांकि, मौजूदा टूर्नामेंट में नीली जर्सी वाली टीम को अपने सुपर-4 के मुकाबलों में से सभी में हार मिली है. पहले मैच में भारत को पाकिस्तान ने 5 विकेट से पराजित किया था, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्हें श्रीलंका के विरुद्ध 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है.

बहरहाल, आज हम भारत के सबसे सफल टॉप-3 कप्तानों की बात करेंगे, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने सर्वाधिक बार टी20 आई क्रिकेट में जीत हासिल की है. कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल आइये जानते हैं:

महेंद्र सिंह धोनी

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे सफल लीडर्स में गिना जाता है.

टीम इंडिया को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे सफल लीडर्स में गिना जाता है. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 आई में सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज की है. माही की अगुवाई में नीली जर्सी वाली टीम ने 72 मुकाबलों में से 41 में जीत हासिल की है, जबकि उन्हें 28 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा दो मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है और एक मैच टाई रहा है. धोनी ने टीम इंडिया को साल 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब भी दिलाया था. इतना ही नहीं, वे सर्वाधिक टी20 आई मैच में बतौर कप्तान शिरकत करने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.

रोहित शर्मा

अभी तक भारतीय टीम ने 39 टी20 आई मुकाबलों में से 31 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें 8 में हार का सामना करना पड़ा है.

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर्स में गिना जाता है. हिटमैन की कप्तान में अभी तक भारतीय टीम ने 39 टी20 आई मुकाबलों में से 31 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें 8 में हार का सामना करना पड़ा है. यूं तो रोहित सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरी पोजीशन पर हैं. रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक 4 सेंचुरी लगाई हैं. इस भारतीय बैटर का नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार है. विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा हाल ही में भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 आई कप्तान बने थे. रोहित ने एशिया कप 2022 के दौरान दुबई में हांगकांग के खिलाफ अपनी टीम के ग्रुप ए मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी.

विराट कोहली

virat kohli crictoday
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं. वे 20 आई में बतौर कप्तान टीम इंडिया को सबसे ज्यादा मैच जिताने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. विराट की अगुवाई में नीली जर्सी वाली टीम ने 50 मुकाबलों में से 30 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें 16 में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान 2 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला और दो मैच टाई रहे हैं. कोहली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है. यह भी सच है कि वे लगभग पिछले तीन सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी सैकड़ा साल 2019 में बांग्लादेश के विरुद्ध लगाया था.

यह भी पढ़ें – Asia Cup 2022: कब और कहां देखें एशिया कप 2022 सुपर-4 चरण का लाइव प्रसारण?

Q. भारत का सबसे सफल कप्तान कौन है?

A. एमएस धोनी

Leave a comment