SRH vs RCB IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का कारवां अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। मगर अब तक गुजरात टाइटंस (GT) के अलावा कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं हुई है। इसी कड़ी में गुरुवार, 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आमना सामना होगा। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आपस में भिड़ती हुई नज़र आएंगी।

एसआरएच का तो प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है, लेकिन आरसीबी में अभी जान बाकी है। हालांकि, हैदराबाद की टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ बंगलौर के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला होगा।

आइये आपको बताते हैं सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –

हेड टू हेड –

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 22 मैच हुए हैं, जिनमें से हैदराबाद ने 12 जीते हैं और बंगलौर ने सिर्फ 9 मैचों में बाज़ी मारी है। वहीं, दोनों टीमों के बीच हुई पिछली पांच भिड़त में आरसीबी ने हैदराबाद हैं।

पिच रिपोर्ट –

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच एक दम सपाट मानी जाती है। यहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिसकी वजह से बल्लेबाज़ों को ज्यादा फायदा मिलता है। इसके साथ ही छोटा मैदान होने की वजह से गेंदबाज़ो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता हैदराबाद के मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है। यहां ज्यादातर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं, क्योंकि इस स्टेडियम में 170 रन का टारगेट भी आसानी से चेस हो सकता है।

राजीव गांधी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 70 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 31 जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 39 मुकाबलों में विजयी रही है।

मौसम का मिजाज –

गुरुवार को हैदराबाद में मौसम एकदम साफ़ रखा है। दिन का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

कब, कहां और कैसे देखें?

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन –

सनराइजर्स हैदराबाद: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फ्लिप, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक डागर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा और मोहम्मद सिराज।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड इस प्रकार है –

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हूडा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक और युद्धवीर चरक।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल।

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video