वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुक़ाबले में दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान जो रुट बेटे के जन्म की वजह से अपनी पत्नी के साथ हैं, इसलिए वे अंग्रेजी टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन रूट के अगले टेस्ट मैच से पहले तक वापस लौटने की पूरी उम्मीद है.

अब सवाल यह उठता है कि क्या बेन स्टोक्स बतौर कप्तान अपनी टीम की नैया पार लगा पाएंगे? या फिर एक कप्तान के तौर पर स्टोक्स अभी नए हैं, इसलिए क्या उन्हें इस पद पर खुद को ढालने में समय लगेगा? हमें इसका जवाब तलाशने के लिए अनुसंधान करना होगा तो आइये जानते हैं स्टोक्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें, जो उन्हें एक शानदार खिलाड़ी साबित करती हैं – 

ज़बरदस्त ऑलराउंडर 

दाएं हाथ के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पिछले कुछ समय में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए बल्ले से कई बड़ी पारियां खेलीं हैं तो गेंद से भी टीम को कई अहम मौकों पर सफलताएं दिलाई हैं. अगर उनके अभी तक के हरफनमौला प्रदर्शन पर नज़र डाली जाए तो उन्होंने 63 टेस्ट में 4056 रन, 95 वन डे में 2682 रन और 26 टी20 मुकाबलों में 305 रन बटोरे हैं. स्टोक्स ने इन सभी प्रारूपों में क्रमश: 147, 70 और 14 विकेट भी हासिल किए हैं. इस समय स्टोक्स दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं. 

मैच विनर खिलाड़ी 

बेन स्टोक्स ने पिछले साल आईसीसी विश्व कप 2019 में अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते इंग्लैंड को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. स्टोक्स ने विश्व कप के 11 मैचों में 66.42 के औसत से 465 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 7 विकेट भी चटकाए थे. इतना ही नहीं वे फील्डिंग में भी काफी शानदार रहे थे. स्टोक्स ने कई मौकों पर शानदार कैच भी पकड़े हैं.

29 साल के स्टोक्स ने एशेज सीरीज 2019 में भी अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उन्होंने दस पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 441 रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी करते हुए स्टोक्स ने कुल 8 विकेट अपनी झोली में डाले. इस ज़बरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया. बता दें कि यह सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. 

दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स

अंग्रेजी टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. याद दिला दें कि साउथम्पटन टेस्ट में स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी भी कर रहे हैं. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 4000 से ज्यादा रन और 150 से अधिक विकेट चटकाने का डबल धमाका करने वाले विश्व के छठे  ऑलराउंडर बन गए हैं.

इतना ही नहीं इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया था. स्टोक्स इस साल जनवरी में केपटाउन टेस्ट की एक पारी में पांच कैच पकड़कर इंग्लैंड के पहले फील्डर बने थे. यहां ता कि वे टेस्ट में पिछले साल सर्वाधिक रन बनाने वालों के मामले में पांचवें स्थान पर थे. स्टोक्स ने साल 2019 में 11 टेस्ट की 21 पारियों में 45.61 की औसत के साथ 821 रन बटोरे थे. इसके अलावा भी स्टोक्स के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. 

साल 2019 में कई पुरस्कारों से हुए सम्मानित 

वर्तमान समय में विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी: क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इतना ही नहीं वे आईसीसी की ODI टीम ऑफ़ द इयर में भी शामिल हुए थे. यहां तक कि स्टोक्स आईसीसी की 2019 की टेस्ट टीम का भी हिस्सा बने थे. यह दर्शाता है कि बेन स्टोक्स बतौर कप्तान भी अपनी टीम को काफी आगे तक ले जा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें –

सचिन ने स्टोक्स के बारे में कह डाली ऐसी बात कि अंग्रेजी ऑलराउंडर की हर तरफ हो रही तारीफ

Leave a comment