सुरेश रैना क्यों लौटे यूएई से आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले ही? इस सवाल का जवाब एक रहस्यमय पहेली बना हुआ है। इस सब के बीच इस सच्चाई में कोई रहस्य नहीं कि सुरेश रैना की गैमौजूदगी का असर आईपीएल 2020 में CSK के प्रदर्शन पर जरूर आएगा। एक खिलाड़ी जिसे धोनी के बाद टीम का न सिर्फ सबसे ख़ास खिलाड़ी गिनते हों, उसकी गैमौजूदगी ही झटका दे देगी और यहां तो साथ में विवाद भी जुड़ गया। वे कौन सी 5 जगह हैं जहां टीम को सुरेश रैना की कमी सबसे ज्यादा महसूस होगी.

बल्लेबाज़ के तौर पर : आईपीएल में रैना का रिकॉर्ड 193 मैच में 5368 रन है और इनमें से 4527 रन 164 मैच में उन्होंने CSK के लिए बनाए – CSK के लिए 4000 रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज़। इंटरनेशनल क्रिकेट में रैना की बल्लेबाज़ी में चाहे जो कमी निकाली गई हो, जहां तक आईपीएल में रन बनाने का सवाल है वे सबसे कामयाब में से एक हैं। 137.39 का स्ट्राइक रेट अपने आप बता देता है कि उन्होंने टीम के लिए क्या किया?

एक कीमती गेंदबाज़ भी : हर चर्चा में उन्हें सिर्फ बल्लेबाज़ गिना पर वे हर नाज़ुक मौके पर कप्तान के भरोसे के गेंदबाज़ थे। CSK के लिए 129. 2 ओवर में 24 विकेट लिए 7.22 इकॉनमी रेट से। अगर कम से कम 24 विकेट का योग्यता स्तर तय कर दें तो रैना का इकॉनमी रेट डग बोलिंगर के बराबर है और सिर्फ मुरलीधरन और अश्विन इससे बेहतर हैं, जबकि ये तीनों तो विशेषज्ञ गेंदबाज़ हैं।

टीम का बैटिंग क्रम गड़बड़ाएगा : नंबर 3 के तौर पर उनके न होने से CSK के कैंप में हाल फिलहाल कोई ऐसा नहीं है जो एकदम इस नंबर पर आ जाएगा। जो कुछ भी ऊपर- नीचे करेंगे, उससे टीम का जमा हुआ सिलसिला बिगड़ेगा। अगर यह मान लें कि खुद धोनी ये जिम्मेदारी लेंगे तो टीम को उनकी जगह लेने वाला फिनिशर ढूंढना होगा। इस मुकाम पर जबकि मैच शुरू होने वाले हैं, ये कैसे होगा?

टीम की ख़ास कड़ी : अगर CSK ने कभी धोनी को टीम का महज एक क्रिकेटर नहीं गिना तो रैना को भी नहीं गिना। वे भी CSK की पहचान थे। धोनी के साथ दोस्ती ने उसे एक अलग रंग दे दिया। इसलिए जैसे ही CSK पर लगा प्रतिबंध हटा तो बिना देरी, अगर वे धोनी को वापस लाए, तो रैना को भी। टीम की पहचान को झटका लगा। टीम में ऐसा माना जाता है की वे उन कई खिलाड़ियों के लिए, जो धोनी से उनके कद के कारण सीधे बात नहीं कर पाते थे, धोनी तक पहुंचने का रास्ता थे यानि कि टीम को बांधने के लिए जिम्मेदार।

शानदार फील्डर भी : कमाल का फील्डर अब कहां से लाएंगे CSK वाले? इस टीम के लिए 91 कैच और प्रति मैच 0.55 कैच (टीम के लिए कम से कम 15 कैच लपकने वाले फील्डर में सिर्फ 2 का रिकॉर्ड इससे बेहतर) उन्हें आईपीएल के सबसे कामयाब फील्डर में से एक साबित करते हैं।

क्या ऐसे खिलाड़ी की कमी महसूस नहीं होगी?

Leave a comment