न्‍यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च शहर की मस्जिदों में अंधाधुंध फायरिंग की घटना ने पूरे विश्व के साथ-साथ क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज और वर्तमान खिलाड़ियों ने इस आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निदा की है।

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के सदस्‍य बाल-बाल बचे गए। बांग्‍लादेश टीम इस समय न्‍यूजीलैंड के दौरे पर है। खुशकिस्‍मती से टीम के मस्जिद में प्रवेश करने से पहले ही फायरिंग शुरू हो गई और खिलाड़ी बच गए। फायरिंग की इस घटना में आतंकी हाथ होने की की पुष्टि हो गई है। मस्जिद में हमले की घटना के बाद बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच शनिवार से होने वाले टेस्‍ट मैच को रद्द कर दिया गया है।

न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशाम ने कहा कि आज का दिन भयानक है. फायरिंग की घटना से व्‍यथित और दुखी हूं. न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैकक्‍लेंघन ने ट्वीट किया, ‘क्राइस्‍टचर्च की मस्जिद में हुई फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।” भारत के क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण और वीवीएस लक्ष्‍मण और आर अश्विन ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट करते विरोध किया है। साथी दोनों ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारवालों के प्रति सहानुभूति भी प्रकट की है।

Leave a comment