गुरूवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोहला क्रिकेट मैदान पर खेले गए आईपीएल के 16वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से पराजित कर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने कहा कि टीम में उनकी भूमिका रन गति पर अंकुश लगाकर दबाव बनाने वाले गेंदबाज की है.

बता दें कि नबी ने दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किए. इतना ही नहीं उन्होंने 9 गेंदों में 17* रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई.

अफगानिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, “मेरी यही रणनीति रहती है कि राशिद और मुजीब विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं तो मैं रन गति पर अंकुश लगाऊं. राष्ट्रीय टीम में मुझे 10 ओवर के बाद ही गेंद मिलती है इसलिए कोशिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा डॉट गेंद करूं. इससे टीम को फायदा होगा क्योंकि डॉट गेंद से बल्लेबाज पर दबाव बनेगा और दूसरे छोर से राशिद विकेट लेने में सफल रहेंगे. हमारी यही योजना होती है.”

उन्होंने कहा, “हम पिछले तीन साल से एक साथ खेल रहे हैं इसलिए संयोजन खुद ही बन चुका है. हम मौके का इंतजार करते हैं और जब भी मैच में मौका मिलता है तो हम अपना शत प्रतिशत देते हैं.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में हैदराबाद ने 5 विकेट शेष रहते हुए 18.3 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Leave a comment