दक्षिण अफ्रीका टीम के उप कप्तान रासी वान डर डुसेन ने भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मेजबानों के विरुद्ध प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन दिखाने के लिए उनकी टीम आईपीएल के नियमित खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर पर काफी निर्भर रहेगी. बता दें कि डी कॉक और डेविड मिलर इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले कई सालों से लगातार खेलते आ रहे हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “डी कॉक और मिलर ने भारत में काफी क्रिकेट खेला है. हम उनसे परिस्थितियों के बारे में काफी सवाल पूछेंगे और यह भी कि हमें किस तरह के गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा ताकि हम भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ तेजी से सामंजस्य बिठा सकें.’’

उन्होंने कहा, “यहां आने के बाद हमने दो कड़े ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और दो और ट्रेनिंग सत्र करने हैं. यहां काफी गर्मी और उमस है, बिलकुल डरबन जैसी. मुझे उम्मीद है कि हम भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगे.”

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.

Leave a comment