पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज खेलने के लिए निमंत्रण भेजा है. पीसीबी चाहता है कि प्रोटियाज टीम अगले साल मार्च में पाकिस्तान में आकर द्विपक्षीय सीरीज खेले. बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वसीम खान ने इस बात की पुष्टि की है. इसके अलावा उन्होंने भरोसा जताया है कि श्रीलंकाई टीम भी इस साल दिसंबर में टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान जाएगी.

उन्होंने लाहौर में एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लौटने के पूरे आसार नज़र आ रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि श्रीलंकाई टीम ने हाल ही में यहां सीमित ओवरों की पूर्ण सीरीज खेलकर पूरे विश्व को संदेश दिया है. इसके अलावा हमें उम्मीद है कि हम दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेंगे.”

उन्होंने कहा, “पीसीबी ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) को अगले साल मार्च में यहां आकर टी-20 सीरीज खेलना का प्रस्ताव भेजा है. हम चाहते हैं कि वे यहां आकर पकिस्तान में फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल करने में हमारी मदद करें.”

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए साल 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था.

Leave a comment