टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 70 शतक लगा चुके कोहली पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड शतक सैकड़े से महज 30 सेंचुरी ही पीछे हैं. इतना ही नहीं कोहली ने अभी तक कई बड़े-बड़े कीर्तिमान भी बनाए हैं. उन्होंने तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स को भी चुनौती दी है.

अब क्रिकेट के भगवान के दो बड़े रिकॉर्ड्स और कोहली के निशाने पर हैं, जिन्हें कोहली क्रिकेट के मैदान पर उतरते ही तोड़ सकते हैं. कौन से हैं वे दो बड़े कीर्तिमान आइये जानते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सर्वाधिक शतक

सचिन और कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर अभी तक 6-6 शतक जमाए हैं. अगर कोहली एक और शतक लगाते हैं तो वे इस मामले में सचिन से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि टीम इंडिया को इस साल के आखिर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है.

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा सैकड़ों का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में घरेलू मैदान पर 20 शतक जमाए हैं. इधर, किंग कोहली भी अभी तक 19 शतक लगा चुके हैं, जैसे ही कोहली 2 शतक और लगाते है तो वे घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी सचिन को पीछे छोड़ देंगे.

Leave a comment