Mayank Agarwal -Rahul Dravid
मयंक द्रविड़ के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने राष्ट्रीय टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। मयंक द्रविड़ के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इससे पहले भारत ‘ए’ टीम की कोचिंग के दौरान मयंक अग्रवाल ने राहुल द्रविड़ एक साथ काम किया था। हाल ही में रवि शास्त्री का भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया है और उनकी जगह अब यह पद द्रविड़ संभालेंगे।

मयंक अग्रवाल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, “राहुल भाई(राहुल द्रविड़) जब भारत ए के कोच थे तब उनके साथ अनुभव शानदार रहा था और हम एक-दूसरे के संपर्क में हैं। वास्तव में, मैं भारतीय टीम में भी उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”

30 साल के भारतीय क्रिकेटर से यह पूछा गया कि वह राहुल द्रविड़ के साथ किन पहलुओं पर चर्चा करेंगे तो उन्होंने कहा, “कुछ बिंदु हैं, जिन पर मैं उनसे बात करना चाहता हूं और उनसे पहुंचना बेहद आसान है। अभी नहीं पहले भी, जब हम भारत ए का हिस्सा थे, हम फोन उठाकर सीधे उनसे बात करके अपने मन की बात साझा कर सकते थे।”

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध दो मुकाबलों की आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, “मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा बनने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं। मैंने आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया मैं उससे वास्तव में खुश हूं। मैंने टीम की जरूरतों के अनुसार अपनी भूमिका निभाई। मैंने शुरू में आक्रामक रवैया अपनाया और जरूरत पड़ने पर पारी संवारने का काम भी किया।”

Leave a comment